प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू विधायक ने मृतक के अंतिम संस्कार को लेकर मृतक के परिजनों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया।
जानकारी के अनुसार विष्णुगढ प्रखंड के हद में खरना पंचायत के बारा निवासी मुन्द्रिका देवी (पति-गणेश तुरी) की मृत्यु विगत दो जनवरी को हो गई थी। इस पर माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक की आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही मृतक के अंतिम संस्कार कार्यक्रम के लिये पचास किलो आटा एवं एक टिन रिफाइन तेल की मदद की।
उक्त जानकारी देते हुए माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल कहा कि आज मैं अपने सहोदर बड़े भैया के अस्थि विसर्जन के लिए काशी से आया हूँ, परन्तु मेरा पहला परिवार मेरी जनता है। इसलिए मैं दूर रहकर भी उनकी हर सेवा सहायता का प्रयास निरन्तर करता रहूँगा।
301 total views, 1 views today