विधायक ने की जिलाधिकारी सैंग वर्चुअल बैठक

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिले (Samastipur district) के प्रभारी मंत्री तथा जिलाधिकारी के साथ 22 मई को वर्चुअल मीटिंग में समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन (MLA Akhtar islam Shahin) ने प्रभारी मंत्री तथा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर का जिला में वैक्सीनेशन की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। विधायक ने प्रभारी मंत्री को जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन का समुचित प्रचार -प्रसार कर वैक्सीनेशन में तेजी लाने की जरुरत है। कहा कि ￰कंटेनमेंट जोन में केवल बांस व बल्ला लगाकर छोड़ दिया जाता है। वहां दवा का छिड़काव नहीं किया जाता है। ￰कंटेनमेंट जोन में दवा का छिड़काव अवश्य किया जाना चाहिए। उस क्षेत्र में घर-घर जाकर स्वास्थ्य की जांच किया जाना चाहिए।
विधायक ने कहा कि जानकारी के अभाव में कई परिवारों ने कोरोना से हुई मौत के आलोक में प्राकृतिक आपदा के मुआवजा हेतु अब तक आवेदन नहीं दिया है l अतः मृतकों के परिजनों को आपदा राशि 4 लाख रुपये नहीं मिल सका है। विधायक इस्लाम के अनुसार कोरोना से मौत के बहुत सारे ऐसे मामले है जिसका रिकॉर्ड सरकार के पास नहीं है। जिले में ऐसे सैकड़ो मामले है जहां कोरोना से मौत सरकारी अस्पतालों के बजाय निजी क्लीनिकों और घरों में हुई है। इसकी जाँच कर ऐसे सभी मामले में पीड़ित परिजनों को भी आपदा राहत के 4 लाख रुपये मुहैया करायी जाय। बल्कि अप्रैल तथा मई महीनों में समस्तीपुर जिला में हुई मौतों के आलोक में सभी पीड़ित परिवार वालो को आपदा राशि दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर शहर को जल जमाव से निजात हेतु स्थायी समाधान किया जाना चाहिए। फिलहाल सभी नालों की सफाई ￰मानसून से पूर्व किया जाना चाहिए।

 279 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *