विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में पलिहारी गुरूडीह पंचायत भवन में क्षेत्र के व्याप्त जल संकट समाधान को लेकर गोमियां विधायक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।उपस्थित जनों को संकट समाधान को लेकर विधायक ने कोनार नदी में नए इंटकवेल बनाने का आश्वासन दिया।
पलिहारी गुरूडीह पंचायत भवन में 26 जुलाई को आयोजित बैठक में क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर गोमियां विधायक एवं ग्राम जल स्वच्छता समिति की अध्यक्षा ललिता देवी मौजूद थी। बताते चलें कि उक्त पंचायत भवन में सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष पानी की समस्या को लेकर इस बैठक में मौजूद थे।
रहिवासियों ने विधायक के समक्ष पानी से जूझ रहे विकट परिस्थितियों को रखा। साथ हीं कहा कि आखिर कब तक गोमियां के लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा। विधायक के समक्ष उन्होंने अपना रोष व्यक्त किया।
विधायक (MLA) ने उपस्थित जनों को आश्वासन देते हुए कहा कि अगले दो दिनों के अंदर बोकारो नदी के इंटकवेल में जो बालू जमा हुई है उसे अधिकारियों से बात कर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थाई तौर पर पानी की समस्या दूर करने के लिए कोनार नदी में नया इंटक वेल बनाकर एक सिस्टम के तहत वे काम करेंगे। इसके लिए प्रक्रिया भी चालू कर दी गई है।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, डॉ सुरेंद्र राज, दुलाल प्रसाद, प्रभु स्वर्णकार, किशोर बर्मन, सुरजीत वधावन, गोलू सिन्हा सहित दर्जनों विधायक समर्थक मौजूद थे।
267 total views, 1 views today