अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Bokaro district) के हद में बगोदर प्रखंड मुख्यालय सभागार में 14 जून को बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह (Bagodar MLA Vinod Kumar Singh) ने एनएचएआई के पीडी व डिबीएल के अधिकारियों के साथ जीटी रोड मंढला में अंडर पास सहित कई बिन्दुओं को लेकर बैठक की। मौके पर बगोदर-सरिया के एसडीपीओ व् बगोदर बीडीओ मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक में विधायक सिंह ने कहा कि मंझिलाडीह व बेको मोड़ के पास अंडर पास बनाये गये है। इससे यहां जल जमाव की समस्या हो गई है। वहां पानी निकासी की व्यवस्था की जाय। साथ ही संतरूपी के पास रोड क्राॅसिंग को बंद कर दिया गया। जिससे स्थानीय राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। इसके लिए वहां वैकल्पिक व्यवस्था की जाय। साथ ही तिरला मोड़ में भीयूपी तथा गोपालडीह मोड़ एफओबी समेत कई अन्य प्रस्ताव लिया गया है। एनएचएआई के पीडी सुधीर कुमार ने कहा कि फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी। जबकि हमेशा के लिए लिया गया प्रस्ताव को वे अपने उच्चाधिकारी के पास अनुमोदन के लिए भेजेगे। अनुमोदन के बाद हीं कार्य किया जायगा। बैठक एसडीपीओ नौशाद आलम, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ हिरा कुमार, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, पवन महतो समेत कई गणमान्य शामिल थे।
216 total views, 1 views today