एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बेरमो विधायक (Bermo MLA) ने दरियादिली दिखाते हुए ब्लड कैंसर (Blood Cancer) से ग्रसित बच्चे के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग किया। साथ हीं विधायक ने आगे भी सहयोग का परिजनों को भरोसा दिया।
जानकारी के अनुसार स्टाफ क्वार्टर ढोरी स्थित बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (Bermo MLA Kumar Jaymangal) उर्फ अनुप सिंह के आवासीय कार्यालय में 23 मार्च को करगली बाजार नावाखाली पाड़ा निवासी सचिन विश्वकर्मा के नौ वर्षीय पुत्र नमन कुमार जो संक्रमण बिमारी (ब्लड कैंसर) से पीड़ित था, जिसे मुंबई अस्पताल के चिकित्सकों ने छह माह बाद जांच के लिए बुलाया है। इसकी सूचना मिलते ही बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने संज्ञान लेते हुए विधानसभा सत्र के व्यस्त कार्यक्रम को लेकर पूर्व मंत्री सह बेरमो विधायक स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद सिंह के निजी सचिव मिथिलेश तिवारी से बात कर आर्थिक सहयोग दिया। साथ ही विधायक सिंह ने परिजनों को इलाज के दौरान होनेवाले खर्च को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। इसके पूर्व भी वर्ष 2019 में सिंह ने बच्चे के इलाज के लिए मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल इलाज के लिए हर संभव प्रयास किया था। मौके पर विधायक के मीडिया सलाहकार सुनील कुमार सिंह, रिंकु कुमार निषाद, अभय ठाकुर, कुमार केशव, मंतोष दास, रोहित कुमार, विकास कुमार आदि उपस्थित थे।
181 total views, 1 views today