विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र में कई पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है। इससे तीव्र गति से क्षेत्र का विकास संभव होगा। उक्त बातें 11 मार्च को गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कही।
ज्ञात हो कि, गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो के प्रयास से बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कई पुल निर्माण की स्वीकृति मिला है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक डॉ महतो ने गोमियां स्थित अपने आवास पर बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल बोकारो अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना द्वारा वित्तीय वर्ष 2023- 24 में गोमियां प्रखंड में कई पुल परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृत दी गई है।
उन्होंने बताया कि प्रखंड के तिसकोपी एवं चतरोचट्टी के बीच कैकैया नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण, लावालौंग एवं नारंग के बीच कटेल नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण, परखरना एवं लोधी के बीच चिड़वा नाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण, चैयाटांड़ एवं शास्त्री नगर के बीच उच्च स्तरीय पुल निर्माण, शास्त्री नगर एवं तुईयो के बीच उच्च स्तरीय पुल निर्माण एवं नवडंडा एवं दनरा के बीच शिकार डुबवा नाला पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान किया गया है।
विधायक ने कहा कि इन सुंदरवर्ती क्षेत्रों में पुलो का निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्र के रहिवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और बरसात के दिनों में वे आराम से एक जगह से दूसरी जगह आ जा सकेंगे। साथ हीं अपने उत्पादों को सुलभ तरीके से नजदीक के बाजारों में भेजकर लाभान्वित हो सकेंगे।
95 total views, 1 views today