रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में 25 बच्चों का विद्यालय प्रवेश कार्यक्रम एक जुलाई को गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो के द्वारा कराया गया। जिले में कुल 3 आवासीय विद्यालय सीबीएसई के तर्ज पर बच्चों का नामांकन किया जाना था।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ महतो ने कहा कि स्थानीय रहिवासियों के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा सही रूप से मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां के रहिवासियों का जो सपना था कि हमारा बच्चा अंग्रेजी सीबीएसई से नहीं पढ़ पाएंगे। अब वैसा नहीं है।
सरकार की सोंच को स्थानीय रहिवासियों के हित में किया गया है। विधायक ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा कैसे मिले, इसके लिए शिक्षकों को सोचने की आवश्यकता है। बेहतर पढ़ाई हो इसके लिए विशेष ध्यान शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी देने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर विधायक डॉ महतो ने कस्तूरबा में पढ़ रहे बच्चियों से भी जानकारी प्राप्त किये। बच्चियों को विधायक ने मन लगाकर पढ़ने को कहा, ताकि वे उच्च शिक्षा अच्छे ढंग से प्राप्त कर सके। मौके पर जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू आदि उपस्थित थे।
144 total views, 1 views today