विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बहु प्रतीक्षित कोनार नदी के पानी को लेकर अब प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो गया है। उक्त बातें गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कही।
ज्ञात हो कि, बोकारो जिला के हद में गोमियां पंचायत एवं पलिहारी गुरुडीह पंचायत के रहिवासी वर्षो से पानी की किल्लत झेल रहे थे। रहिवासियों को पानी के लिए हर दिन डेढ़ से दो किलोमीटर की दौड़ लगाना पर रहा था। गोमियां विधायक के समक्ष कई बार रहिवासियों ने समस्या को उठाया था।
इस संदर्भ में 17 अक्टूबर को गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने बताया कि काफी जद्दोजहद के बाद आज कोनार नदी से पानी आपूर्ति के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है जो काफी हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि वर्षो से पानी की किल्लत झेल रहे क्षेत्र के हजारों रहिवासियों को अब पीने के लिए स्वच्छ पानी मिलेगा।
विधायक ने कहा कि उन्होंने विधानसभा के हर सत्र में पानी की समस्या को उठाया। मंत्री से लेकर विभागीय स्तर तक सबको पानी की समस्या से अवगत कराया गया। प्राक्कलन बनने के बाद भी इसकी प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिल रही थी। कहा कि कहीं ना कहीं इसके पीछे विरोधी ताकतें काम कर रही थी।
बीते दिनों इसके लिए वे राज्यपाल से भी मिले। मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल ने अपने प्रधान सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द जिला प्रशासन इसकी प्रशासनिक स्वीकृति दे। स्वीकृति मिलने के बाद राज्यपाल को गोमियां विधायक ने इसके लिए साधुवाद दिया।
मौके पर जिप सदस्य सुरेंद्र राज, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, पेयजल प्रतिनिधि संदीप स्वर्णकार, किशोर नायक, प्रभु स्वर्णकार, प्रदीप रवानी, राजेंद्र रजक, रविंद्र साहू, दीपक, धनेश्वर साव सहित दर्जनों की संख्या में रहिवासी मौजूद थे।
359 total views, 1 views today