विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में प्रखंड शिक्षा प्रसार संसाधन केंद्र के शमक्ष हूल दिवस के मौके पर गोमियां विधायक ने एक दिवसीय धरना दिया। विधायक ने पारा शिक्षकों की मांग को लेकर हूल दिवस के मौके पर आंदोलन की शुरुआत करने की बात कही।
जानकारी के अनुसार 30 जून को गोमियां विधायक ने पारा शिक्षकों का वेब पोर्टल में नाम दर्ज नहीं होने के कारण अपना आक्रोश जाहिर करते हुए धरने पर बैठे। विधायक ने बताया कि अधिकारियों द्वारा सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है। काम नहीं होता। क्षेत्र के पारा शिक्षक परेशान हैं। अपने भविष्य को लेकर कि आगे उनका क्या होगा?
विधायक ने बताया कि गोमियां प्रखंड में 553 पारा शिक्षकों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। शिक्षा विभाग की कार्य करने की गति बहुत ही धीमी है। पारा शिक्षकों की उच्चतम शिक्षा योग्यता होने के बावजूद भी उनका नाम वेब पोर्टल में नहीं जोड़ना दुर्भाग्य की बात है।
इस अवसर पर धरना पर बैठे विधायक ने प्रखंड प्रसार शिक्षा पदाधिकारी से सभी 553 पारा शिक्षकों का वेब पोर्टल में नाम दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई दौर की वार्ता हो चुकी है। कोई फायदा ना होता देख शिक्षकों की परेशानियों को देखते हुए धरना देने का फैसला किया। गोमियां विधायक ने यह भी कहा कि पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। जनता बिना बिजली, पानी के त्रस्त है।
अधिकारियों की मनमानी से जनता परेशान है। उन्होंने हूल दिवस के अवसर पर यहीं से आंदोलन की शुरुआत करने की बात कही। मौके पर विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, बद्री पासवान, दिनेश पांडेय, पूर्व मुखिया घनश्याम राम, पारा शिक्षक पंचानन महतो, उमेश महतो, उषा देवी, रंगोली देवी, सुनीता देवी आदि दर्जनों पारा शिक्षक मौजूद थे।
337 total views, 1 views today