विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला मुख्यालय स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय पर अनियमित विद्युत आपूर्ति के खिलाफ गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने एक दिवसीय धरना दिया। विधायक ने जिला प्रशासन से गोमियां क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग की।
जानकारी के अनुसार 3 सितंबर को गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली से परेशान होकर बोकारो जिला विद्युत मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए यह मांग की कि गोमियां विधानसभा क्षेत्र में निर्बाध रूप से बिजली दी जाए। गांव में जर्जर हो चुके तारों एवं बिजली के पोल को अविलंब बदला जाए।
इस अवसर पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि गोमियां विधानसभा क्षेत्र में बहुत से ऐसे गांव हैं जहां ट्रांसफार्मर खराब है। क्षेत्र के रहिवासी परेशान हैं। उन्होंने विभाग से उन क्षेत्रों में अविलंब ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की।
साथ हीं कहा कि बिजली की आंख मिचौली से क्षेत्र के रहवासी परेशान हैं। बच्चों के पढ़ाई लिखाई में बाधा पहुंच रही है। बाध्य होकर वे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, ताकि सरकार के कानों तक जनता की आवाज पहुंचे।
मौके पर आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो, केंद्रीय सचिव संतोष महतो, कसमार से जिप सदस्य अमरदीप महाराज, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गा चरण महतो, पेटरवार विधायक प्रतिनिधि चंदन कुमार, निजी सचिव सुमित कुमार सहित दर्जनों आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे।
301 total views, 2 views today