एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में नया रोड फुसरो स्थित शिकागो पिज्जा रेस्टुरेंट का उद्घघाटन 25 अप्रैल को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह, आदि।
पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय और ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल (GM Manoj Kumar Agrawal) ने फीता काटकर और पिज्जा खाकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथियों ने कहा कि शिकागो पिज्जा देश के बड़े शहरों के बाद अब बोकारो जिला के फुसरो वासियों को उपलब्ध होगा। पहले विश्व प्रसिद्ध शिकागो पिज्जा का रेस्टोरेंट दिल्ली, आदि।
मुंबई (Mumbai), चेन्नई, कोलकाता सहित देश के कई बडे शहरों में हीं उपलब्ध था। शिकागो पिज्जा स्टोर फुसरो नया रोड स्थित भव्य कॉम्पलेक्स में खुलने से लोगों में उत्साह देखी गई। खासकर युवाओ मे काफी खुशी है।
उद्घाघाटन समारोह में उपरोक्त के अलावा यूथ कांग्रेस नेता कुमार गौरव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गिरिजा शंकर पांडेय, श्रमिक नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, ढोरी क्षेत्र के एसओपी प्रतूल कुमार, फुसरो नगर परिषद अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर. उनेश, आदि।
निवर्तमान जिप सदस्य व् कांग्रेस नेत्री नीतू सिंह, चंद्रपुरा प्रखंड प्रमुख अनीता गुप्ता, वार्ड पार्षद रश्मि सिह, मुखिया ललन सिंह, इनमोसा नेता विजय कुमार सिंह, भाजपा (BJP) नेता विनय कुमार सिंह, दिनेश सिंह, टुनटुन तिवारी, शंकर सिन्हा, सुमित सिंह, झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल, भोलू खान, मदन महतो,आदि।
बैजनाथ महतो सहित जयलाल महतो, रंजीत महतो, विनोद चौहान, राकेश मालाकार ,सुशांत राइका, संतोष सिंह, रोहित मित्तल, वार्ड पार्षद रिंकू सिंह, भरत वर्मा, चीकू सिंह, सुमित बंसल, थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।
532 total views, 1 views today