बिरहोर डंडा में विधायक ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घघाटन
विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। स्वर्ण पदक विजेता झानो कुमारी सहित रजत पदक विजेता को गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। विधायक ने बिरहोर डंडा में ट्रांसफार्मर का भी उद्घघाटन किया। मौके पर जिप सदस्य विमला देवी सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में अति सुदूरवर्ती क्षेत्र चतरोचट्टी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरपा की छात्रा स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) विजेता झानो कुमारी को 3 जनवरी को गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही रजत पदक (सिल्वर मेडल) विजेता सुमित कुमार को भी विधायक द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि 12वां ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक उत्कल कराटे स्कूल भुनेश्वर में 12 वा ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक में जीत दर्ज कर मुरपा की बेटी ने गांव के साथ साथ राज्य समेत देश में अपना नाम रोशन किया है।
विधायक ने कहा कि जहाँ भी इन खिलाड़ियों को मेरी जरूरत होगी, इनके साथ खड़ा रहूँगा। मौके पर पूर्व मुखिया डालचन्द महतो, समाजसेवी दामोदर महतो, कोलेश्वर रविदास, नारायण महतो, सुन्दर रविदास, अर्जुन भोक्ता, कामेश्वर महतो सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार बिरहोर डंडा में 25 केवीए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन विधायक ने किया। ज्ञात हो कि, इस गांव के बिरहोर विगत 3 महीनों से अंधेरों में रहने को विवश थे। जैसे ही इसकी सूचना विधायक (MLA) को मिली त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्होंने ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का काम किया। जिसका उद्घटघान उन्होंने 3 जनवरी को किया। मौके पर जिप सदस्या विमला देवी सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
250 total views, 1 views today