संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। बापू की जयंती के मौके पर वैशाली जिला (Vaishali district) भी उल्लासपूर्ण दिखा। इस अवसर पर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित खादी भण्डार में गणमान्य जनों एवं रहिवासियों ने खासा खरीददारी की।
ऐसे तो इस अवसर पर कई शिक्षण संस्थानों समेत अन्य जगहों पर तरह तरह से लोगों ने राष्ट्रपिता को श्रद्धा सुमन अर्पित किया, लेकिन महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की खास पसंदीदा खादी के प्रति भी लोगों और जनप्रतिनिधियों ने विशेष आस्था जताई।
जिसकी बानगी दिखी एक खादी कपड़े की दुकान पर। जहां स्वयं हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह के अलावा अन्य भी दिखे। मालूम हो कि स्थानीय विधायक सिंह को पूर्व से ही सुती और खादी के मुलायम वस्त्रों और परिधानों में देखा जाता रहा है।
गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को भी ऐसा ही दिखा। वह भी कुछ खास अंदाज में। विधायक सिंह अपने नजदीकियों और पहचान वालों के साथ एक खादी कपड़े की दुकान पर उपस्थित हो वहां खरीदारी भी की।
412 total views, 1 views today