पुलिस हिरासत में भाजपा नेता
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पिछरी उत्तरी पंचायत के प्योर ढोरी मोड़ स्थित मतुटांड़ में बीते 2 फरवरी को पीसीसी पथ निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्थानीय भाजपा नेता मुकेश मिश्रा और संवेदक महावीर तुरी के बीच जमीन विवाद हो गया। जिसके बाद मामला गहरा गया। मामले को लेकर यहां विधायक द्वारा किया जानेवाला शिलान्यास कार्यक्रम नहीं हो सका।
जानकारी के अनुसार शिलान्यास स्थल भूमि विवाद के बाद मौके पर पेटरवार थाना के अवर निरीक्षक चन्दन भारती पहुँचे और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया।
इस संबंध में भाजपा नेता मुकेश मिश्रा ने कहा कि मुझसे बिना पूछे मेरे जमीन में सड़क निर्माण के लिए शिलापट्ट लगाया गया जो अनुचित है। ग्रामीणों के लिए बन रहे सड़क से हमे कोई आपत्ति नहीं है। संवेदक हमसे कम से कम पूछ लेता। यहां जमीन विवाद की वजह से बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास करने से इंकार कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरमो विधायक सिंह के निर्देश पर सरकारी कार्य मे बाधा पहुँचाने व दुर्व्यवहार का मामला पेटरवार थाना में दर्ज कराया गया है। विधायक के निर्देश पर यहां उपस्थित ग्रामीणों से आवेदन लिखवाया गया और पेटरवार पुलिस को मुकेश मिश्रा को अविलंब गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया।
बताया जाता है कि शिकायत के बाद पेटरवार पुलिस ने तांतरी से भाजपा नेता मुकेश मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गयी। बता दे कि, पिछरी स्थित प्योर ढोरी मोड़ के मतुटांड़ में विधायक मद् के तहत छह लाख की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण कार्य का शिलान्यास होने वाला था।
237 total views, 1 views today