विधायक ने की स्थानीय नीति लागू करने की मांग

प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। मांडू विधायक एवं पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने बीते 14 मार्च को बजट सत्र के दौरान सदन में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति तय करने की मांग जोरदार तरीके से उठाया।

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि पूर्व की सरकार द्वारा तय की गई स्थानीय नीति राज्य (Policy state) में चल रही है या फिर नई स्थानीय नीति बनेगी। उन्होंने कहा कि आज युवा सड़को पर 1932 खतियान आधारित स्थानीयता पर आंदोलन कर रहे है।

वही महेन्द्र कुमार ने मांडू विधायक (Mandu MLA) जयप्रकाश भाई पटेल के द्वारा सदन में उठाये गये सवालो पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि विधायक पटेल मांडू के साथ-साथ पूरे झारखंड के युवाओ के बारे में काफी गंभीर है। उन्होंने युवाओं की भावनाओ को समझते हुए युवाओ की बातो को सरकार के सामने रखी।

साथ ही साथ कहा कि वे झारखंड सरकार (Jharkhand government) से अनुरोध करना चाहते हैं कि जल्द से जल्द मांगो को पूरा करे। भाजपा कार्यसमिति सदस्य संतोष कुमार ने कहा कि हमारे विधायक युवाओ के भविष्य को देखते हुए झारखंड में 1932 स्थानीय नीति लागू करवाने की कोशिश करेगे।

 207 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *