प्रतिक्रिया में तमाम शिक्षकों ने विद्यालय छोड़ा
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के सहायता प्राप्त अंगवाली उच्च विद्यालय में 15 अक्तूबर को बेरमो विधायक सह विद्यालय अध्यक्ष कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) अध्ययनरत कुछ छात्राओं द्वारा शिकायत पाकर सदबल पहुंचें। विधायक के पहुंचते ही विद्यालय परिसर में मेला जैसा भीड़ जुट गई।
जानकारी के अनुसार सर्वप्रथम विधायक अनुप सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी लोहरा की उपस्थिति में उन छात्राओं के कमरे में जाकर पूछताछ किया। इसके बाद विद्यालय के शिक्षक कक्ष में जाकर बैठे। वहां पहले से पंचायत के मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य, शिक्षाविद, कई पार्टी कार्यकर्ता सहित शिक्षकों की टोली बैठे थे। विद्यालय अध्यक्ष द्वारा शिक्षकों से क्रमवार पूछताछ किया गया।
पुस्कालय, पेयजल, विज्ञान शिक्षक पर भी चर्चा की गयी। मौके पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से किसी प्रकार की सहमति लिए बिना कार्यवाही की गई। आनन फानन में एक शिक्षिका को प्रधानाध्यापक का कार्यभार दिलाया गया।
इस कार्यवाही के तुरंत बाद वर्तमान एचएम के अलावे सभी शिक्षक, शिक्षिका अपना त्याग-पत्र विधायक सह अध्यक्ष को सौंप दिया। इससे पूरे गांव में यह चर्चा जोरों पर है कि जल्दीबाजी में ऐसी कार्यवाही उचित नहीं। मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए था।
283 total views, 1 views today