ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गोमिया से निर्वाचित विधायक सह राज्य के पेय जल एवं स्वच्छता सह उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद 14 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट पहुंचे। मंत्री ने तेनुघाट के रहिवासियों का उनकी जीत के लिए सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किए।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य जनों ने मंत्री को फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया। तेनुघाट के अतिथि भवन में तेनुघाट, सरहचिया, घरवाटांड़, अलगड्डा पंचायत से आए ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष अपनी समस्या रखी। यहां मंत्र ने ग्रामीणों की समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन के माध्यम से अवगत कराते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिए।
रहिवासियों ने ग्रामीण क्षेत्र में पानी, बिजली, राशन कार्ड, लाल कार्ड, स्वास्थ्य सेवा और मईया सम्मान योजना से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में राइडर कंपनी में कार्य कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का चार माह से वेतन बकाया का भी मामला उठाया गया। मंत्री प्रसाद ने राइडर कंपनी को तुरंत बकाया वेतन भुगतान करने का आदेश दिया।
इस अवसर पर तेनुघाट में घर घर जल नल योजना अंतर्गत पुराने इंटेक वेल को लेकर भी मामला उठाया गया तथा घरवाटांड पंचायत में ग्रामीण जिलापूर्ति योजना के द्वारा पानी सप्लाई के लिए पाइप बिछा कर सड़क पर गढ़ा कर छोड़ दिया गया, की शिकायत पर मंत्री ने कार्यपालक अभियंत को बुला कर जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराने का आदेश दिया।
साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जल नल योजना अंतर्गत जहां भी सड़क कटिंग कर पाइप बिछाई गई है, सभी सड़क का निर्माण कराना संवेदक की जिम्मेवारी है। जल नल योजना एवं ग्रामीण जिलापूर्ति योजना में कहीं गड़बड़ी पाई गई तो अधिकारी नापेंगे। किसी भी प्रकार की कोताही विभाग में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि अधिकारी क्षेत्र का अद्यतन रिपोर्ट लेकर बैठे ताकि वार्ता में जवाब दे सके।
मौके पर अशरफ अंसारी, उमेश महतो, कार्यपालक अभियंता चास रामप्रवेश राम, कार्यपालक अभियंता तेनुघाट मंतोष कुमार, सहायक अभियंता शास्त्री साह, ओपी प्रभारी अजीत कुमार, दामोदर ठाकुर, अधिवक्ता निशु सिन्हा, बंबी सिंहा, दीपक कुमार गुप्ता, राजन नायक, पंकज नायक, गंगा तुरी, लेमोलाल ठाकुर, विनोद ठाकुर, इम्तियाज अंसारी, अनवर हुसैन, अख्तर हुसैन सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
105 total views, 1 views today