विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। स्वांग के गांधीग्राम में रह रहे 41 परिवार को आवास योजना के तहत विधायक ने गृह प्रवेश कराया। मौके पर दर्जनों गणमान्य सहित जिला परियोजना पदाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में स्वांग उत्तरी पंचायत के गांधीग्राम में कई दशकों से रह रहे 41 परिवारों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सियारी पंचायत के ओचो नाला के समीप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए नए आवासों में गृह प्रवेश कराया गया। इस दौरान गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने फीता काट कर नए भवनों का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि गांधीग्राम के 41 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों में गृह प्रवेश कराया गया है। उन्होंने कहा कि गांधीग्राम के बाकी बचे 64 परिवारों को भी सरकारी आवास बनाकर गृह प्रवेश कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इन आवासों में पानी, बिजली सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है। साथ हीं उक्त आवास में रहने वाले के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के लिए मिनी आंगनबाड़ी केंद्र भी बनाया जाएगा। रहिवासियों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा।
इससे पूर्व उक्त परिसर में स्थापित किए गये गांधीजी की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े, जिला परियोजना पदाधिकारी माणिकचंद प्रजापति, गोमियां बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ प्रदीप कुमार महतो, उप प्रमुख अनिल कुमार महतो, आदि।
पूर्व प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, स्वांग उत्तरी पंचायत के मुखिया बिनोद विश्वकर्मा, सियारी पंचायत के मुखिया रामवृक्ष मुर्मू, दरबारी मांझी, पंचायत सचिव सुनील कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। मंच संचालन रोजगार सेवक विनय गुरु ने किया।
239 total views, 1 views today