श्रमिकों की भावना के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं-विधायक

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल बेरमो विधायक से मिला

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ कथारा क्षेत्र का एक प्रतिनिधि मंडल 16 जनवरी को बेरमो विधायक व राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह के आवास पर जाकर भेंट की। प्रतिनिधिमंडल द्वारा विधायक को सर्वप्रथम नववर्ष की शुभकामना और बधाई दी गई।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल यूनियन (Unions involved in delegation)  से जुड़े पदाधिकारी व सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याओं पर विधायक से विस्तार पूर्वक चर्चा की। साथ ही लंबित पड़े समस्याओं के निराकरण के लिए क्षेत्रीय और मुख्यालय स्तर पर बैठक आयोजित कर निराकरण किए जाने का आग्रह किया।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल यूनियन के पदाधिकारियों को विधायक ने भरोसा दिलाया कि श्रमिक समस्याओं का निराकरण करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। किसी भी स्थिति में श्रमिकों की भावना के साथ खिलवाड़ नहीं होने दूंगा। प्रबंधन मजदूरों के समस्याओं के निराकरण में गंभीर रहे, अन्यथा संगठन की शक्ति से प्रबंधन को मजबूर होना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि संगठन के पदाधिकारी जागरूक होकर मजदूरों के सुख दुःख में शरीक हों। उनके आवाज को मजबूती से प्रबंधन के समक्ष रखने का कार्य करें। प्रबंधन अगर उनकी भावनाओं की अनदेखी करती है तो योजनाबद्ध तरीके से प्रबंधन को घेरने का कार्य होगा।

उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल को भरोसा भी है कि अति शीघ्र क्षेत्रीय स्तर पर समस्याओं का समाधान महाप्रबंधक के समक्ष रखकर निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करूंगा। साथ ही कहा कि अति शीघ्र कथारा कोलियरी को सीटीओ मिले, जिससे कथारा क्षेत्र के उत्पादन में इजाफा हो सके।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने क्षेत्र की समस्याओं पर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि प्रबंधन लंबे समय से मजदूरों के मौलिक समस्याओं से वंचित रखने का प्रयास कर रहा है, जिसे अब संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से रीजनल कमेटी के संगठन सचिव वेदव्यास चौबे, क्षेत्रीय समिति के सहायक सचिव आशीष चक्रवर्ती, शंकर पासवान, दयाल यादव, कथारा कोलियरी के सचिव इस्लाम अंसारी, जारंगडीह कोलियरी के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब, कथारा वाशरी के मोहम्मद आशिक, राकेश कुमार, मोहम्मद तैय्यब,आदि।

मोहम्मद महमूद, अमनदीप सिंह, मोहम्मद शमीम, विनोद सिंह, कौशिक दत्ता, देवाशीष आस, विजय नायक, बलिंदर चौहान, सुजीत मिश्रा, संतोष सिन्हा, उदय शंकर सिन्हा, मोहम्मद जुबेर, धनेश्वर मंडल, मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद साबिज, मोहम्मद सलीम सहित अन्य शामिल थे।

 182 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *