सोनपुर प्रखंड एवं नगर के चौक – चौराहों पर अति शीघ्र हो अलाव की व्यवस्था
अवध किशोर शर्मा/सारण जिले (बिहार)। सोनपुर के राजद विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने ठंड के प्रकोप को देखते हुए एक जनवरी को सारण जिला के हद में विभिन्न चौक चौराहो पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है।
विधायक ने सारण के जिला पदाधिकारी, सोनपुर के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से नगर पंचायत सहित प्रखंड के चौक -चौराहों, स्टेशन गेट, रेलवे नयका बाजार, गजग्राह चौक, हरिहरनाथ मंदिर के समीप, डेमू शेड के समीप, शिव दुलारी स्कूल के समीप, पहाड़ीचक वार्ड क्रमांक-5 ब्रह्म स्थान, उर्दू स्कूल सोनपुर आदम, मीना बाजार, वार्ड क्रमांक-21 मल्लाह टोली, मियांबाग, बजरंगबली मंदिर सवाईच, धर्मशाला चौक वार्ड क्रमांक-20 एवं 21 के सीमान पर, गोला बाजार, आनन्दपुर चौक, चांदमारी दलित टोला, बरबट्टा चौक, रजिस्ट्री बाजार, सोनपुर वकालत खाना परिसर, कचहरी बाजार सबलपुर, नयका बाजार सबलपुर, योगी बाबा सबलपुर, गुलरिया घाट चौक, शिकारपुर बाजार, खरिका बाजार, कसमर बाजार, पहलेजा घाट, गोविन्दचक चौक, बाकरपुर हाट, परमानंदपुर बाजार, नयागांव बाजार, सबलपुर मध्यवर्ती मुस्लिम टोला प्राथमिक उर्दू विद्यालय के समीप, महारानी चौक, बजरंग चौक, लालू चौक, यदुवंशी चौक, अम्बेडकर नगर, गोविंदचक, सिताबगंज बाजार, राहर दियारा चौक आदि स्थान पर अति शीघ्र अलाव की व्यवस्था कराने को कहा है।
इस संबंध में विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने बताया कि सारण जिले में लगातार बढ़ रही ठंड से अब सामान्य जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित होने लगा है। खासकर सबसे अधिक परेशानी गरीब तबके को हो रही है। इनके पास ठंड से बचाव के लिए संसाधन का घोर अभाव रहता है। कहा कि ठंड का प्रकोप बढ़ने के साथ ही समाज के इन गरीब तबके की समस्या काफी बढ़ जाती है।
195 total views, 7 views today