रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के रघुनाथपुर में सौ केवीए ट्रांस्फार्मर का उद्घाटन 20 सितंबर को गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो तथा जिला परिषद सदस्य प्रह्लाद महतो ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि गोमियां विधानसभा क्षेत्र का कोई भी ऐसा गांव नहीं होगा, जहां विद्युतीकरण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी सोंच हमेशा विकास के प्रति रहा है। क्षेत्र का विकास करने में उन्हें संतुष्टि होता है।
ज्ञात हो कि पेटरवार प्रखंड के हद में रघुनाथपुर में बीते 5 दिनों से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली की आपूर्ति बहाल नही था। विधायक को इसकी खबर मिलते ही उन्होंने सौ केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाकर नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया।
विधायक द्वारा उठाए गए कदम से यहां के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है, क्योंकि उन्हें 5 दिनों तक अंधेरा में रात बिताना पड़ा था। जबकि एक दिन में ही ट्रांसफार्मर लगाकर उद्घाटन किया गया।
171 total views, 1 views today