प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। दशकों से बंद पड़ी स्वदेशी मिल के मुद्दे पर स्थानीय शिवसेना के विधायक मंगेश कुडालकर (Mangesh Kudalkar) और कर्मचारियों की कमेटी व प्रतिनिधियों की बैठक कुर्ला पूर्व नेहरूनगर (Nehru nagar) स्थित बाला साहेब ठाकरे समाज केंद्र में हुई।
इस बैठक में श्रमिक संघटन के उदय भट, विजय कुलकर्णी, राष्ट्रीय मिल मजदूर संघ के दादासाहेब पवार व अन्य प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चाएं हुई। इसके साथ ही जल्द से जल्द स्थापित करने की बात भी हुई।
इस अवसर पर कुर्ला के लोकप्रिय शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर ने बैठक में आए सभी प्रतिनिधियों को संतोषजनक बातें बताई। उन्होंने कहा की मैं हर मोर्चे पर मिल मजदूरों के साथ हूं।
677 total views, 1 views today