ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित तेनुघाट पंचायत के न्यू मार्केट मे 3 अप्रैल को गोमियां विधायक व पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से 63केवीए ट्रांसफार्मर का फीता काटकर व नारियल फोड़ कर उद्घघाटन किया गया।
बताना चालू कि, तेनुघाट स्थित न्यू मार्केट मे बसे सौ घर लगभग पांच दिनों से अँधेरे में था। जो आज गोमियां विधायक के प्रयास से फिर एक बार जगमग हो गया। वंही ग्रामीणों ने 63केवीए ट्रांसफार्मर के जगह 100 केवीए ट्रांसफार्मर की मांग की गई है। जिसे विधायक ने आश्वासन दिया कि इसे बहुत जल्द बदल दिया जायेगा।
ट्रांसफार्मर उद्घघाटन के अवसर पर ग्रामीणों ने बताया कि यहां साड़म फीडर से बिजली आया हुआ है। मगर तेनुघाट को नहीं जोड़ा गया है। यदि इस फीडर से तेनुघाट को जोड़ दिया जाय तो बिजली की समस्या कुछ हद तक ठीक हो जाएगी। इस बात पर विधायक ने कहा कि इसे बहुत जल्द उक्त फीडर से जोड़वा दिया जायेगा।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार, समाज सेवी संतोष कुमार श्रीवास्तव, रॉकी कुमार, मनोज कुमार पोद्दार, मो. बब्लू अंसारी, दुलार यादव, प्रेम रजक, संजीत कुमार सिंह, बीरेंद्र मिश्रा, मनोज कुमार गुप्ता सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
210 total views, 1 views today