एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। उन्नति का पहिया कार्यक्रम के अंतर्गत बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय ढोरी में 2 जुलाई को साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बेरमो विधायक, प्रखंड प्रमुख, बीडीओ, सीओ आदि उपस्थित थे।
साइकिल वितरण के अवसर पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने कहा कि महागठबंधन सरकार द्वारा बच्चों की पढ़ाई व शिक्षा व्यवस्था सुधारने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को भी दूर किया जाएगा।
प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को विद्यालय आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस उद्देश्य से साइकिल वितरण किया गया है।
उन्होंने कहा कि पढेगा झारखंड, बढ़ेगा झारखंड के तहत स्कूल आवागमन की समस्या को दूर करने के लिए बच्चों को साइकिल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर बीडीओ, सीओ, नप कार्यपालक पदाधिकारी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
117 total views, 1 views today