विद्युत समस्या समाधान को लेकर टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में विधायक ने की बैठक
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही एवं पूर्व के जनप्रतिनिधियों द्वारा उदासीनता के कारण हो रही विद्युत समस्या समाधान को लेकर 2 दिसंबर को गोमियां विधायक योगेंद्र प्रसाद ने तेनुघाट टूरिस्ट कांप्लेक्स में विद्युत विभाग के साथ बैठक की। बैठक में विधायक ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए, ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
ज्ञात हो कि, गोमियां विधानसभा क्षेत्र के कई ऐसे सुदूरवर्ती गांव, नए अथवा पुराने घरों में बिजली विभाग द्वारा अब तक आवश्यक कार्य नहीं करने से प्रभावीत क्षेत्र के ग्रामीण रहिवासी आजादी के 76 वर्ष बाद भी विद्युत सुविधा से वंचित है। इसे गंभीरता से लेते हुए नवनिर्वाचित विधायक द्वारा उक्त बैठक किया गया।
इस अवसर पर विधायक योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि उनके द्वारा अपने विधायक काल वर्ष 2018 तक जो विद्युत सुविधा हेतु कार्य कराए गए थे उससे आगे अब तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया गया है। जिससे गोमियां विधानसभा क्षेत्र करीब 20 वर्ष पीछे चला गया है। उनका पहला लक्ष्य है कि अपने कार्य के बदौलत अगले साढ़े चार वर्षों तक के दौरान विधानसभा क्षेत्र को 20 वर्ष आगे ले जाना है।
उन्होंने कहा कि आज के बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जहां कम क्षमता का ट्रांसफार्मर है वहां क्षमता बढ़ाकर ट्रांसफार्मर लगाना, जर्जर तारों को बदलना, 440 वोल्ट तथा 11 केवीए ट्रांसफार्मर व्यवस्था को दुरुस्त करना। जिन ग्रामीण इलाकों में विद्युतीकरण अब तक नहीं किया जा सका है वहां यथाशीघ्र कार्य कर विद्युत सप्लाइ दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि तेनुघाट में बिजली की जर्जर तारों को यथाशीघ्र बदला जाएगा। तेनुघाट में तमाम संपर्क पथ की जर्जर स्थिति की ओर ध्यान आकृष्ट कराये जाने पर विधायक प्रसाद ने कहा कि इस ओर भी उनका ध्यान है। समय से पूर्व उन तमाम समस्याओं का समाधान उनके द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि झारखंड के अधिकांश विधायक जहां अपनी जीत की खुशी को लेकर आभार यात्रा निकाल रहे हैं वही उनके द्वारा जनमानस की चिंता को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की बैठक की जा रही है। इस अवसर पर विधायक ने विद्युत विभाग को ठेका कार्य में राज्य सरकार के निर्देश पर 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में बिजली विभाग के समीर कुमार, रणधीर कुमार सिंह, कामेश्वर ठाकुर, नरेंद्र मिंज, गणेश रविदास, कूनू राम टुडू सहित दुलार यादव, दीपक कुमार, संजय ठाकुर व् कई ग्रामीण प्रतिनिधि उपस्थित थे।
93 total views, 1 views today