मांग पूरा नहीं तो आगामी 6 सितंबर से शुरू होगा आंदोलन-सुरेन्द्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड क्षेत्र में विधुत समस्याओं को लेकर माले प्रतिनिधिमंडल जेई से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने जेई को इससे संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।
ताजपुर प्रखंड के हद में चक मोतीपुर निवासी बैधनाथ सहनी, ननकी दास, जयनारायण दास आदि के घरों के उपर से नंगा तार हटाकर इंसुलेटेड वायर लगाने, कृषि कार्य हेतु अलग से ट्रांसफार्मर लगाने, मोतीपुर सब्जी मंडी से लेकर विश्वकर्मा चौक तक 11 हजार वोल्ट जर्जर तार बदलने, आदि।
रहीमाबाद आइसक्रीम फैक्ट्री से कब्रिस्तान तक सड़क पर लटक रहे 11 हजार वोल्टेज के तार को पोल गाड़कर ऊंचा करने, पानी टंकी के पास 440 वोल्टेज के तार को उंचा करने एवं ट्रांसफार्मर से अर्थिंग देने, ताजपुर बाजार क्षेत्र की तमाम गड़बड़ियों को दुरूस्त कर प्रतिदिन 22 घंटे विधुत आपूर्ति करने, संपूर्ण प्रखंड में जर्जर नंगे तार को बदलकर इंसुलेटेड वायर लगाने, आदि।
ट्रांसफार्मर पर जारी अधिभार को देखते हुए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, मोतीपुर बांसबाड़ी निवासी चंद्रा शर्मा के एक मीटर पर भेजे जा रहे दो बिल पर कार्रवाई करने आदि जनहित की मांगों को लिपिबद्ध कर सिरसिया पावरग्रिड में भाकपा माले के 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जेई केशव कुमार से मिला।
वार्ता के दौरान जेई ने मीटर की गड़बड़ी को तत्काल ठीक करा दिया। रहीमाबाद कब्रिस्तान के पास तत्काल दो पोल गाड़कर तार उंचा करने का आदेश दिया। जेई ने कृषि कार्य हेतु ट्रांसफार्मर लगाने का टेलीफोनिक आदेश ठेकेदार को दिया। अन्य मांगों पर सामग्री उपलब्ध कराकर यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
मौके पर प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्वकर्ता भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आगामी 6 सितंबर से विभागीय मंत्री एवं अधिकारी का पूतला दहन कर भाकपा माले आंदोलन शुरू करेगी।
प्रतिनिधिमंडल में प्रखंड सचिव सुरेन्द्र के अलावे ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, मो. ऐजाज, जीतेंद्र सहनी, मो. कयुम मुन्ना, उपेंद्र शर्मा आदि शामिल थे।
279 total views, 1 views today