एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समग्र विकास से दूर मिथिलांचल एवं कोशी के विकास के रास्ते को चिन्हित कर संघर्ष तेज करने को लेकर बीते 12 अप्रैल को पटना में आहूत राज्य कमिटी की बैठक से भाकपा माले द्वारा 6 जिलों क्रमशः समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा मिथिलांचल-कोशी संयुक्त जोन का गठन किया गया।
माले ने बिहार में ऐसे 10 जोन का गठन किया है। इस कमिटी में सुरेंद्र प्रसाद सिंह, फूलबाबू सिंह, जीबछ पासवान एवं ललन कुमार को शामिल किया गया है। राज्य कमिटी सदस्य उमेश कुमार, मंजू प्रकाश एवं बंदना सिंह इसके पदेन सदस्य होंगे। माले पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ धीरेंद्र झा को इस कमिटी का प्रभारी बनाया गया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार ने 13 अप्रैल को कहा कि भाकपा माले मिथिलांचल एवं कोशी क्षेत्र में लगातार मजबूती की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनाकांक्षा के अनुसार विकास के अवरूद्ध रास्ते को चिंहित क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा। इसकी पहली बैठक समस्तीपुर में आगामी 20 अप्रैल को करने की जानकारी दी गई।
188 total views, 1 views today