लापता युवक का शव चौथे दिन तेनु-बोकारो नहर से बरामद

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा, परिवार में छाया मातम

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के चलकरी दक्षिणी पंचायत अंतर्गत झुझको, मड़ईटोला निवासी जीतलाल सिंह का 18 वर्षीय पुत्र लोकनाथ सिंह, जो बीते 17 अगस्त से लापता था।

उसका शव चार दिन बाद 20 अगस्त को प्रातः 72 घंटे उपरांत इसी थाना क्षेत्र के पिछरी दक्षिणी पंचायत के करणडीह के निकट तेनु-बोकारो नहर के वाटर फॉल में फंसे हुए अवस्था में बरामद किया गया।

यूं तो युवक के लापता होने की सूचना पुलिस को पहले भी दी गई थी। शव मिलने की खबर भी तुरंत दी गई। खबर पाकर पेटरवार थाना के अवर निरीक्षक (प्रशिक्षु) विक्रम आदित्य कुमार मुर्मू सदल बल उक्त स्थल पर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से नहर से शव को उठाकर लोगों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए तेनुघाट भेज दिया।पुलिस द्वारा शव के साथ जाने के लिये गांव प्रधान सहित पांच परिजनों के नाम अंकित किया।

इधर नहर से शव बरामदगी के दौरान देखने के लिए समीपस्त गांव के दर्जनों रहिवासी, कई जन प्रतिनिधि भी जुटे हुए थे। मालूम हो, कि बीते 17 अगस्त को प्रातः युवक लोकनाथ नहाने के लिए एक अन्य पड़ोसी के साथ निकट नहर के स्नानघाट पहुंचा था।

साथ गये युवक बगल में शौच के लिये गया और लौटने पर उसे नही पाया, जबकि कपड़ा, चपल, ब्रश, साबुन उपर पड़ा हुआ था। डूबने की आशंका पर नहर का पानी बंद कराके तीन दिनों की खोज में सफलता नही मिली। चौथे दिन उसका क्षत विक्षत शव बरामद किया जा सका। युवक की मौत की खबर से परिवार की महिलाओ का रो रोकर बुरा हाल है। साथ हीं पूरा मुहल्ला शोकाकुल है।

 264 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *