विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो थर्मल थाना (Bokaro Thermal police station) के हद में सीसीएल के गोबिंदपुर बंद खदान के तालाब में तैरता मिला लापता दिहाड़ी कर्मी का शव।
मृतक की हत्या के बाद शव तालाब में डालने की बात सामने आयी है। थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी।
जानकारी के अनुसार कथारा ओपी के हद में महली बांध बाबूराम टोला निवासी 30 वर्षीय युवक सुभाष यादव दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता था। प्रतिदिन की भांति बीते 9 अगस्त को काम करने के लिए गया।
परिजनों के अनुसार शाम को घर नहीं लौटा, तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन करने के बाद जब वह नहीं मिला तब 11 अगस्त को सुभाष के छोटे भाई प्रेमचंद यादव और उसकी पत्नी गीता देवी ने इसकी सूचना बोकारो थर्मल पुलिस को दी।
पुलिस ने काफी तलाश की, लेकिन सुभाष का पता नहीं चल सका। 13 अगस्त की सुबह सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर के बंद खदान तालाब में सुभाष यादव का शव तैरता हुआ मिला। शव का दोनों हाथ साड़ी से बंधे हुए थे। इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दिया गया। घटनास्थल पर उसके परिजन पहुंचे तो शव की पहचान की।
मृतक के भाई प्रेमचंद यादव ने बोकारो थर्मल पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस घटना के संबंध में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी इस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा एवं मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अपराधी को जल्द पकड़कर सलाखों के पीछे भेजने का काम करेंगे। मौके पर जिला परिषद के निवर्तमान सदस्य प्रकाश लाल सिंह, अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता रोहित ठाकुर, बबलू यादव सहित आसपास के सैकड़ो रहिवासी मौजूद थे।
298 total views, 1 views today