मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड स्थित राज विवाह भवन (Raj marriage hall) के संचालक के पुत्र को अज्ञात अपराधी तत्त्वों ने मारपीट कर घायल कर दिया। बेहोशी की हालत में उसे सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती। घायल युवक कि पहचान राज विवाह भवन के संचालक प्रमोद साह के पुत्र अभिनव राज के तौर पर हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को अभिनव राज अपने दुकान पर बैठा हुआ था। तभी तीन-चार की संख्या में आये बदमाशों ने उसपर अचानक हमला कर दिया। जिसमें अभिनव राज गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जहां वह बेहोश है। परिजनों के अनुसार होश आने पर ही कुछ कहा जा सकता है।
297 total views, 1 views today