बलात्कार के मामले में 9 अगस्त को हुई थी गिरफ्तारी
प्रहरी संवाददाता/भोपाल। महिला से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार मिर्ची बाबा को राजधानी की सेंट्रल जेल (Capital’s Central Jail) में पूजा-पाठ और सत्संग कर समय काट रहा है।
वह 11 दिन से जेल की सलाखों के पीछे अन्य कैदियों के साथ बंद है। पुलिस (Police) को उसके चेले गोपाल और काम वाली बाई की तलाश है। मंडीदीप, रायसेन निवासी 28 वर्षीय महिला की शादी 4 साल पहले हुई थी।
पुलिस के अनुसार महिला ने मिर्ची बाबा से संपर्क किया था। महिला 17 जुलाई को मिनाल रेसीडेंसी (Minal Residency) स्थित बाबा के बंगले पहुंची। यहां बाबा ने उसे साबूदाने जैसी नशीला गोलियां और भभूत खिलाई थी।
इसके बाद वह बेसुध हो गई थी। बाबा ने मौके का फायदा उठाते हुए महिला के साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने 9 अगस्त को एफआईआर दर्ज (Register FIR) कर बाबा को ग्वालियर से हिरासत में लेकर जेल भेजा था।
बताया गया है कि बाबा जेल में आम बंदियों की तरह ही रह रहा है। वह लाइन में लगकर सुबह स्नान करता है और लाइन में लगकर ही नाश्ता एवं भोजन लेता है। इसके बाद पूजा-पाठ करने बैठता है।
वह कैदियों के साथ सत्संग करता है। उन्हें धर्म की बातें बताता है। कैदी उसके प्रवचनों को सुनते हैं। बाबा की पूजा एक घंटे से अधिक समय तक चलती है। वह ध्यान में भी बैठता है।
251 total views, 2 views today