एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड के असनापानी मैदान में 9 अप्रैल की संध्या ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के जल संसाधन स्वच्छता एवं मद्ध निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो का स्थानीय रहिवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जनों द्वारा मंत्री को शॉल ओढ़ाकर तथा भारी भरकम माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
मौके पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस पवित्र महीना में पूरे महीना भर ईद मिलन समारोह चलता है। उन्होंने कहा कि असनापानी के रहिवासियों की विचारधारा तथा उनकी समस्याओं से वे भली भांति परिचित है। उनके प्रयास से ही लगभग 8 वर्ष पूर्व यहां पानी टंकी लगाया गया था, ताकि रहिवासियों को जल संकट का सामना न करना पड़े।
बावजूद इसके वर्तमान में यहां 10 से 15 दिन में पानी चलता है। ऐसा कौन सा खराबी उत्पन्न हो गया है कि रहिवासियों को समुचित पानी नहीं मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि आपने मुझे विधायक बनाया तो हम पेयजल विभाग के ही मंत्री बन गए। यदि कोई कमी है तो उसकी जिम्मेदारी हमारी है। कहा कि यहां वाटसन कमेटी अथवा विभागीय स्तर पर कमी है जो हम उसे दूर करेंगे। गांव के रहिवासियों द्वारा मंत्री को बताया गया कि अवैध बालू उठाव से यहां लगे इंटक वेल में ही पानी नहीं आ रहा है।
मंत्री ने नया इंटेक बेल लगाने का आश्वासन दिया। मौके पर अंजुमन कमेटी असनापानी के सदर मो. मुस्तकीम, कथारा पंचायत के पूर्व मुखिया मो. मुस्ताक आदि ने मंत्री को यहां की समस्या से अवगत कराया। संचालन मो. हसनैन रजा उर्फ गुड्डू ने किया।
इस अवसर पर सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष डॉ रतनलाल मांझी, झामुमो नेता अनिल अग्रवाल, आनंद मुर्मू, पान बाबू केवट, फीनी राम मुर्मू, मुमताज आलम, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह, कथारा ओपी प्रभारी, ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक रवि चौरसिया, कथारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य निभा देवी, समाजसेवी डॉक्टर सर्जन चौधरी, मुखिया पति सत्येंद्र दास, झामुमो नेता शमशुल हक, जुनैद आलम, निजाम अंसारी, मो. असमत अंसारी, मो. मिलाद हुसैन आदि उपस्थित थे।
66 total views, 1 views today