विजय कुमार साव/गोमिया (बोकारो)। गोमिया सहित पूरे झारखंड में पानी की समस्या को हर संभव दूर करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उक्त बाते झारखंड सरकार के मंत्री एवं गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद ने 23 दिसंबर को कही।
जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड के हद में कोनार नदी स्थित इंटक टावर के समीप प्रखंड कांग्रेस पार्टी का वनभोज सह मिलन कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सूबे के मंत्री योगेंद्र प्रसाद मुख्य रूप से शामिल हुए। इस दौरान ल्र्कि कांग्रेस द्वारा जोरदार तरीके से बुके देकर एवं माला पहनाकर मंत्री का स्वागत किया गया।
वनभोज कार्यक्रम में मंत्री महतो ने कहा कि बड़े ही हर्ष की बात है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा इस आयोजन में उन्हें शिरकत करने का मौका मिला। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गोमिया सहित पूरे झारखंड से पेय जल की समस्या से निजात दिलाना उनका पहला काम है। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेय जल विभाग में समीक्षा बैठक के दौरान पता चला कि केंद्र द्वारा एक रूपया भी नहीं दिया गया है।
बीते दिनों इस समस्या से अवगत कराने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भी दिल्ली भेजा गया था, ताकि बकाया पैसा राज्य को मिल सके और पानी की समस्या दूर हो सके। उन्होंने हर संभव पानी की समस्या से निजात दिलाने की बात कही। मंत्री ने कहा कि जब वे पद में थे तब भी, जब पद में नहीं थे तब भी और आज जब मंत्री बने हैं उस वक्त भी जनता के हर सुख दुख में उन्होंने खड़े रहने का भरोसा दिलाया।
मौके पर गोमिया प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष पंकज पांडेय, अंजनी त्रिपाठी, प्रमोद सिंह, रामकिशुन रविदास, कृष्ण सिंह, मुखिया शांति देवी, बंटी उरांव, पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान, अमित पासवान, पिंटू पासवान, मोहम्मद असलम, फिरोज खान सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
124 total views, 5 views today