विकास गुप्ता के पहल पर मात्र एक घंटा में दुरुस्त हुआ चापाकल
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के जरीडीह पूर्वी पंचायत वार्ड क्रमांक चार में स्थित गणेश गुप्ता के घर के सामने लगा चापाकल खराब हो गया था।
इसके एक सप्ताह पूर्व पेयजल विभाग द्वारा चापाकल का मरम्मत किया गया था, जिसके बाद उक्त चापाकल फिर से खराब हो गया। राज्य के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता की पहल पर इसे ठीक कर दिया गया।
बताया जाता है कि उक्त चापाकल खराब होने की जानकारी मोहल्ले की रहने वाली महिलाओं ने सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार गुप्ता को दी। गुप्ता ने पेयजल विभाग के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवाया एवं ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को भी मामले से अवगत कराया। मंत्री बन्ना गुप्ता ने मामले को संज्ञान में लेकर बोकारो जिला उपायुक्त को मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक करवाई करने हेतु निर्देश दिया।
इसके घंटे भर भीतर विभाग द्वारा चापाकल को दुरुस्त कर दिया गया। इसे लेकर मोहल्ले की महिलाओं ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार गुप्ता एवं बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी को साधुवाद दिया है।
243 total views, 1 views today