विजय कुमार साव/गोमिया (बोकारो)। सूबे के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने डिग्री कॉलेज में इंटक वेल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने अधिकारियों को अनियमितता न करने का निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड के समीप झारखंड के पेयजल, स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने 22 फरवरी को गोमिया डिग्री कॉलेज के समीप इंटेक वेल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मंत्री का महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
मौके पर मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। कहा कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति के उद्देश्य के साथ आज इंटेक वेल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। इंटेक वेल के तैयार हो जाने से कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को काफी सहूलियत होगी। महाविद्यालय में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना और छात्रों को पढ़ाई में किसी भी प्रकार की समस्या न आए यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।
साथ ही इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, लुदु माझीं, अमित पासवान, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, मो. असलम, मुकेश यादव, मो. अयाज, सुजीत सिन्हा, अनिल स्वर्णकार सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
57 total views, 2 views today