आस्था के महापर्व में शामिल हुए मंत्री नवाब मलिक

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। सरकारी आदेशों (Government Orders) के बाद बिहारी एकता मंच द्वारा चेंबूर के चरई तालाब पर छठ महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।

हालांकि इस दौरान मंच के सदस्यों, मनपा कर्मचारियों व चेंबूर पुलिस के जवानों ने श्रद्धालुओं से कोरोना के नियमों का पालन करने पर जोर दिया।

यहां तालाब परिसर में छट्ठी मईया के व्रतियों को विधि-विधान के साथ पूजा करने दिया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री नवाब मालिक, नगरसेवक श्रीकांत शेट्ये और नगरसेविका आशाताई मराठे आदि मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार दशकों से बिहारी एकता मंच द्वारा चेंबूर के चरई तालाब पर छट्ठी मईया की पूजा अर्चना की जाती है। आस्था के महापर्व का प्रारंभ चतुर्थी तिथि को नहाय खाय से हुई और सूर्य देव को शाम का अर्घ्य अर्पित किया गया।

इसके बाद अगले दिन सप्तमी को सूर्योदय के समय उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पूरा किया गया। दर असल छठ पूजा 4 दिनों का होता है, इस महोत्सव में छट्ठी मईया के व्रतियों को लगातार 36 घंटे का व्रत रखना पड़ता है।

लेकिन कोरोना के मद्दे नजर और सरकारी बंदिशों के कारण इस बार दो दिनों में ही पूजा की विधि को पूरा कर ली गई। चूँकि इस बार विधि-विधान से पूजा करने के साथ-साथ सरकारी नियमों का पालन भी किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अश्वीन मिश्रा, हरिशचंद पाठक ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

बिहारी एकता मंच के अध्यक्ष कौशल कुमार मिश्र ने बताया की चेंबूर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सुर्यवंशी और उनके मातहत काम करने वालों का हमें भरपुर सहयोग मिला।

छठ महोत्सव को सफल बनाने में मंच के सदस्यों के अलावा लक्ष्मण कोठारी, विश्वनाथ झा, संभूनाथ ठाकुर, नारायण झा, धर्मेद्र भरद्वाज, अजय त्यागी, धर्मराज पांडे, राजाराम उपाध्याय, केदार झा, अशोक ठाकुर आदि ने अहम भूमिका निभाई।

 698 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *