एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सीएसआर योजना के तहत बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा प्रखंड के तुरियो विवाह मंडप परिसर में चिल्ड्रेन पार्क एवं आठ सौ मीटर चाहरदीवारी निर्माण कार्य का 15 सितंबर को शिलान्यास किया गया। शिलान्यास झारखंड के उत्पाद मंत्री, बेरमो विधायक एवं सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर विवाह मंडप परिसर में झारखंड के उत्पाद मंत्री बेबी देवी ने कहा कि तुरियो गांव में जगह की काफी कमी है। विवाह मंडप परिसर की एक मुख्य जगह है, जिसमें शादी-ब्याह सहित अन्य कई कार्यक्रम किए जाते है।
इसलिए सीसीएल ढोरी प्रबंधन द्वारा सीएसआर योजना के तहत इस विस्थापित गांव के लिए बच्चो को खेलने-कूदने हेतू चिल्ड्रेन पार्क एवं चाहरदिवारी का निर्माण की जरूरत थी। उन्होंने उपस्थित जनों से कहा कि जिस तरह दिवंगत जगरनाथ महतो आप सभी के सुख-दुख में साथ रहते थे, उसी तरह हम भी आप सभी के साथ रहेगें।
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने कहा कि ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम परियोजना में कोयला उत्पादन में स्थानीय विस्थापित गांव तुरियो के रहिवासियों का भी साथ मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि तुरियो गांव की पहचान दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के द्वारा बनी थी।
मेरे पिताजी दिवंगत मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं जगरनाथ महतो दोनो सरीखे नेताओ को विकास कार्य की प्राथमिकता रहती थी। बेरमो विधायक ने कहा कि आज भले ही राजेंद्र बाबू और जगरनाथ दा हम सबों के बीच नहीं है, लेकिन पूर्वज जो करके गये है उसे भुलाया नहीं जा सकता है। कहा कि अम्बाकोचा जमीन अधिग्रहण मामले में सीसीएल प्रबंधन को न्याय करना होगा।
तारमी एवं अम्बाकोचा की जमीन एक ही पट्टा है, लेकिन तारमी की जमीन का सरकारी कीमत अधिक और अम्बाकोचा जमीन की कीमत कम है। इसे सुधार किया जाना होगा। उन्होंने कहा कि अम्बाकोचा के जमीन अधिग्रहण में ग्रामीणो के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि तुरियो का विवाह मंडप परिसर उक्त गांव के लिए महत्वपूर्ण स्थान है, इसलिए सीएसआर योजना से सम्पर्क सड़क निर्माण कराने की बात कही।
ढोरी महाप्रबंधक एमके अग्रवाल ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन आसपास के विस्थापित गांव के विकास कार्य के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन शिक्षा को बढावा देने के लिए जगह जगह स्कूल बना रही है। पेयजल, चिकित्सा सहित अन्य कई योजनाओ को कार्यान्वित कर रही है।
मौके पर समाजसेवी दौलत महतो, जिप सदस्य नीतू सिंह, बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष छेदी नोनिया, पूर्व मुखिया नकुल महतो, प्रभुदयाल सिंह, संतन सिंह, बैजनाथ महतो, सुरेश महतो, पंकज सिंह, कैलाश ठाकुर, जवाहर लाल यादव, रुपलाल यादव, ओम शंकर सिंह, दिवाकर कुमार महतो, नंदलाल महतो, ढोरी क्षेत्र के एसओ (पी) प्रतुल कुमार, एसडीओसीएम पीओ शैलेश प्रसाद, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, कोलियरी प्रबंधक राजीव कुमार, परियोजना अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक अखिल उज्ज्वल, सेल प्रबंधक राजेश गुप्ता सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
164 total views, 1 views today