मंत्री ने जियाडा औद्योगिक संघों के प्रतिनिधि एवं उद्यमीगण के साथ की बैठक

प्राप्त सुझावों पर विभाग करेगा सकारात्मक पहल-संजय प्रसाद यादव

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला मुख्यालय सेक्टर वन स्थित होटल हंस रिजेंसी सभागार में 10 फरवरी को जियाडा बोकारो के औद्योगिक संघों के प्रतिनिधि एवं उद्यमीगण के साथ बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता सूबे के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा उद्योग विभाग के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने की।

मौके पर जियाडा सचिव राजेश कुमार सिंह, उपायुक्त सह क्षेत्रीय निदेशक जियाडा, क्षेत्रीय उप निदेशक समेत अन्य उपस्थित थे। बैठक में क्रमवार लघु उद्योग भारती, बोकारो चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज, संकल्प उद्यम शक्ति, एमएसएमई एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन, एससी-एसटी उद्यमी विकास संघ, झारखंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, एमएसएमई एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड, बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कॉलेज, भेंड्रा हैंड टूल्स प्रोड्यूसर्स कंपनी लिमिटेड एवं नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज एंड बिजनेस के प्रतिनिधियों ने व्याप्त समस्याओं और अपने सुझावों, सरकार/विभाग से अपनी अपेक्षाओं के संबंध में अपनी बात रखीं।

उपरोक्त सभी ने क्रमवार अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन भी मंत्री को सौंपा। मौके पर मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि उद्यमीगण द्वारा जो भी समस्याएं रखी गई है, उनका निदान करने एवं उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर विभाग/सरकार सकारात्मक पहल करेगी। उन्होंने कहा कि अगर कानून में संशोधन की भी आवश्यकता होगी तो मुख्यमंत्री के समक्ष इन बातों को रखते हुए इस दिशा में भी पहल की जाएगी। कहा कि सभी औद्योगिक संघों के प्रतिनिधिगण/उद्यमीगण की बातों को गंभीरता से सुना एवं नोट किया गया है। राज्य हित में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं जाएंगे।

मंत्री यादव ने कहा कि सरकार राज्य के बेहतर भविष्य को लेकर सतत प्रयासरत है। सूबे में रोजगार में बढ़ोत्तरी, राजस्व में वृद्धि एवं राज्य से पलायन को रोकने को लेकर बड़े-बड़े उद्योगों को भी स्थापित करने के दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने औद्योगिक संघों के प्रतिनिधियों की मांग को मानते हुए प्रत्येक तीन माह में जियाडा की बैठक बोकारो में आयोजित करने की बात कही।

मौके पर उपस्थित उपायुक्त सह जियाडा क्षेत्रीय निदेशक ने जिला स्तर एवं क्षेत्रीय निदेशक स्तर पर निष्पादित किए जाने वाली समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य करने को कहा। उन्होंने सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं को दूर करने, जिले में स्थापित पब्लिक सेक्टर यूनिट द्वारा कार्य आवंटन में स्थानीय कंपनियों को प्राथमिकता देने को लेकर सभी पीएसयू के साथ बैठक करने आदि की बात कही।

 38 total views,  38 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *