विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमिया क्षेत्र में राइडिंग क्वालिटी सुधार कार्य का राज्य के जल संसाधन व् मद्द निषेध मंत्री ने शिलान्यास किया। मौके पर दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता सह मद्द निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने बोकारो जिला के हद में पुराना सिनेमा हॉल गोमिया के समीप 12 अप्रैल को पथ प्रमंडल बोकारो अंतर्गत चंद्रपुरा – भंडारीदह – फुसरो रेलवे क्रासिंग क्रमांक 4 – कथारा – गोमिया पथ (कुल लंबाई 36.296 कि. मी.) के राइडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य का शिलान्यास सह भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कें यात्रा को सुगम तो बनाती है। साथ ही व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और समग्र विकास के रास्ते भी खोलती है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार पूरे राज्य में उच्च गुणवत्तापूर्ण सड़कों का जाल बिछाने के लिए कृत संकल्पित है, जिससे क्षेत्र के विकास को एक नई रफ्तार मिल सके। संबंधित विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की समस्या और शिकायत न आए।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान, असरफ अली, राजू शाह, घनश्याम महतो, ललन केवट, मो. असलम, गणेश यादव, सुरज पांडेय, मुकेश यादव, आनंद निषाद, सन्नी निषाद, राजेश भारती, विशाल जायसवाल, अनिल स्वर्णकार सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
65 total views, 65 views today