मंत्री ने किया हरिहरक्षेत्र मेला में दो दिवसीय रोजगार मेला का उद्घघाटन

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सारण जिला के हद में लगने वाले हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला में दो दिवसीय रोजगार मेला का 8 दिसंबर को शुभारंभ किया गया। रोजगार मेला में कुल 15 निजी क्षेत्र के नियोक्ता कंपनी ने भाग लिया। रोजगार मेला में नियोक्ता कंपनियों द्वारा कुल 150 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

इस अवसर पर बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने दीप प्रज्वलित कर रोजगार मेला का उद्घाटन किया। सारण जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि यह चयन प्रक्रिया 9 दिसंबर को भी जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर विभागीय उपनिदेशक पटना प्रियंका कुमारी, सहायक निदेशक सारण प्रमंडल अमित कुमार, सहायक निदेशक पटना अश्वाजीत पराशर, नियोजन पदाधिकारी छपरा शोभा कुमारी आदि उपस्थित थे।

डीपीआरओ ने बताया कि रोजगार मेला में कुल 15 निजी क्षेत्र के नियोक्ता कंपनी ने भाग लिया। रोजगार मेले में प्रधानमंत्री कौशल केंद्र छपरा एवं जन शिक्षण संस्थान सोनपुर की तरफ से कुल 2 स्टॉल लगाए गए थे। मेला में मंत्री राम द्वारा केवाईपी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

नियोजक द्वारा कुल 415 बायोडाटा प्राप्त किया गया, जिसमें कुल 150 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। निजी क्षेत्र में आईटीआई, डिप्लोमा, सेल्स एंड मार्केटिंग, सिक्युरिटी गार्ड कंपनी ने भाग लिया। यह चयन प्रक्रिया 9 दिसंबर को भी जारी रहेगी।

 130 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *