गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुरव(वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित त्रि-दिवसीय उद्यमी संवाद प्रदर्शनी का उद्घाटन 15 अक्टूबर को बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने किया। उद्घघाटन समारोह में जिलाधिकारी यशपाल मीणा के अलावा कई गणमान्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित उद्यमियों को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री महासेठ ने कहा कि बिहार में उद्योग लगाने के लिए हर सुविधा मौजूद है। उन्होंने कहा कि बियाडा के इंडस्ट्रियल लैंड बैंक में 3000 एकड़ से अधिक भूमि उपलब्ध है। वैशाली जिला के गोरौल और हाजीपुर में भी जमीन उपलब्ध है, जिसे नए उद्यमियों को आवंटित किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। उद्योग लगाने के लिए बियाडा की भूमि की दर में भी कमी लाई गई है। किसी क्षेत्र में 20 प्रतिशत तो किसी क्षेत्र में 80 प्रतिशत तक लैंड रेट को कम किया गया है।
उद्योग लगाने वालों को हर सुविधा मिले, इसके लिए राज्य सरकार (State Government) लगातार प्रयासरत है। यदि कहीं कोई कमी है तो उसे उद्योगपति हमारे संज्ञान में लाएं। उद्यमियों की आवश्यकताओं के अनुसार पॉलिसी बनेगी। उद्योग लगाने के लिए इच्छुक लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि उद्योग छोटा हो या बड़ा हो, सबका हमारे लिए बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा रोजगार मांगने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। जब हम उद्योग लगाते हैं तो रोजगार देने वाला बनते हैं। मालिक बनना फक्र की बात है। युवाओं को उद्योग लगाने के लिए आगे आना चाहिए।
बिहार की स्टार्टअप नीति की चर्चा करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि सारी दुनिया में युवा नए-नए आईडिया पर काम कर रहे हैं। हमारे बिहार में आईआईएम, आईआईटी, निफ्ट और एनआईटी जैसी नामी संस्थाएं हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में वर्तमान में 35 यूनिवर्सिटी और 55 इंजीनियरिंग कॉलेज है।
यहां पर पढ़े-लिखे युवा नए आइडिया के साथ आएं। सरकार द्वारा स्टार्टअप नीति के तहत 10 साल के लिए ब्याज मुक्त सीड फंडिंग की व्यवस्था की गई है। आवश्यकतानुसार 10 लाख तक की सीड फंडिंग उद्योग विभाग द्वारा की जाती है।
स्टार्टअप के लिए पटना में नया सेंटर विकसित किया जा रहा है, जहां स्टार्टअप के लिए विभाग द्वारा मॉडल ऑफिस उपलब्ध कराया जाएगा। समारोह में जिले के सभी अधिकारी और कर्मचारी मंत्री का भाषण सुनने के लिय डटे रहे।
183 total views, 1 views today