मंत्री ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के तहत 12 लाभुकों को 10,000₹ का ऋण सर्टिफिकेट दिया
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Aawas Yojana) शहरी सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत गरीबों और बिना आवास के लोगों को छत मुहैया कराने के उद्देश्य चलाई जा रही है। स्पष्ट संचार और समन्वय इस परियोजना में सभी पक्षों के लिए प्रभावी ढंग से संवाद करना महत्वपूर्ण है। इसी को ध्यान में रखते हुए समाधान ऐप को मंत्री झारखंड सरकार (Jharkhand government) बादल पत्रलेख द्वारा 30 दिसंबर को नगर निगम चास में उद्घाटन किया गया।
इस ऐप के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के सभी आवासों को ट्रैक किया जा सकता है। साथ ही लाभार्थियों को भुगतान करने में इस ऐप से आसानी होगी तथा स्वीकृति में समय कम लगेगा। इससे कार्यो की ट्रैकिंग और निगरानी की जा सकेगी।
मौके पर मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास शहरी के अंतर्गत समाधान ऐप बहुत ही कारगर हैl इस ऐप को राज्य के सभी नगर निगमों एवं नगरपालिकाओं में लागू किया जाएगा। जिसके माध्यम से लाभुक किसी भी प्रज्ञा केंद्र से अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। आवेदन को पदाधिकारी के द्वारा प्रगति को देख सकते है तथा संबंधित कर्मी को निर्देशित भी कर सकते हैं। उन्होंने चास नगर निगम को पेपर लेस बनाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया। मंत्री बादल पत्रलेख के द्वारा चास नगर निगम के सफाई कर्मियों के बीच 22 लाभुकों को साईकिल का वितरण किया गया। वितरण के पश्चात मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत 32 लाभुकों को जॉब कार्ड का वितरण किया। साथ मे प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के तहत 12 लाभुकों को 10,000₹ का ऋण सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।
अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा ने कार्यक्रम के दौरान जानकारी दिया कि अब हर जोन में लगेगा ऑनलाइन शिकायत डेस्क। जिसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति को नगर निगम कार्यालय आने की जरूरत नही है। कार्यक्रम के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, नगर प्रबंधक चास नगर निगम, नगर मिशन प्रबंधक एवं कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।
338 total views, 1 views today