मंत्री ने किया नव निर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का लोकार्पण

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में नावाडीह प्रखंड के कीमजोरिया हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का स्कूली शिक्षा, साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री जगन्नाथ महतो ने 13 मार्च को फीता काटकर लोकार्पण किया।

यह स्वास्थ्य उप केंद्र पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा (Chief Minister Madhu koda) के समय में ही शिलान्यास किया गया था, जो विगत वर्ष 2020 में बनकर पूर्ण रूप से तैयार हुआ। बाद में इसे आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में अपडेट किया गया।

मंत्री महतो ने उद्घघाटन के बाद हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कहा कि इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मरीजों को टीकाकरण से लेकर डिलीवरी व छोटी-छोटी बीमारियों का भी इलाज किया जाएगा। जिससे इस गांव व आस पास के गांव के ग्रामीणों को नजदीक में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।

उन्हें ज्यादा भागदौड़ नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सेंटर में डॉक्टर, नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द प्रतिनियुक्त कर इसे सुचारू रूप से संचालित करें।

मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सरकार कृत संकल्पित है। ग्रामीण इलाके में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा व्यवस्था बेहतर की जा रही है।

इसी कड़ी में इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को शुरू किया जा रहा है। उन्होंने सम्बन्धित पदाधिकारियों को कहा कि यह सुनिश्चित करें, कि ग्रामीण इलाकों के सभी अतिरिक्त एवं उप स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्रतिदिन खुला रहें। यह ध्यान रखें कि केंद्रों पर इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीज बिना इलाज व दवा के नहीं लौटें। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के खुलने से स्थानीय स्तर पर ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

उद्घघाटन के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नावाडीह संजय सांडिल, अंचल अधिकारी नावाडीह, प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 169 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *