मुख्यमंत्री की अगुवाई में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा का रखा जाएगा ख्याल-मंत्री
श्रावणी मेला में वीआईपी, वीवीआईपी व् आउट ऑफ टर्न दर्शन रहेगा बंद-उपायुक्त
एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 3 जुलाई को देवघर में विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला का शुभारंभ किया गया। उद्घघाटन राज्य के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख के द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया।
इस दौरान झारखंड सीमा पर स्थित दुम्मा कांवरिया पथ श्रावणी मेला का विधि-विधान पूर्वक शुभारंभ कराने हेतु 11 वैदिक पुरोहितों द्वारा बाबा बैद्यनाथ की पूजा के साथ विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का शुभारंभ किया गया। पूजा समाप्ति के पश्चात अतिथियों द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर श्रावणी मेला उद्घघाटन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने स्वागत भाषण में मंत्री के साथ सभी आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए मेला में प्रशासनिक एवं नागरिक सुविधाओं से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
उद्घाटन के अवसर पर मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अगुवाई में हम सभी मिलकर बाबा के भक्तों का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन के साथ-साथ हम सभी के लिए यह अवसर है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें। सभी के भागीदारी के बिना इतना बड़ा आयोजन कत्तई सफल नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार आपके साथ है।
देवघर अपने भव्य स्वरूप के साथ बाबाधाम आने वाले सभी कांवरियों के अभिनंदन के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को और भी बेहतर कैसे बनाया जाय, इस पर राज्य सरकार कार्य कर रही है। मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार दोगुना श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
इस अवसर पर उपायुक्त भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि 19 वर्षों के बाद ऐसा श्रावणी मेला आया है, जिसमें 8 सोमवार पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में बाबा नगरी देवघर आनेवाले श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।
जिसमें कांवरिया पथ में गंगा नदी का बालू बिछाया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को चलने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही सभी के सहयोग से जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर श्रावणी मेला के दौरान वीआईपी, वीवीआईपी एवं आउट ऑफ टर्न दर्शन पूर्णरूप से बंद रहेगा। ऐसे में आवश्यक है कि आप सभी इस दिशा में सहयोग करें, ताकि बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं को जलार्पण में किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक नारायण दास ने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला में बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले ये हम सभी की कामना है। इसके अलावे पर्यटन मंत्री के प्रतिनिधि संजय शर्मा, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान एवं धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने अपने संबोधन में श्रद्धालुओं को श्रावणी मेला की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचन्द ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे संथाल परगना जोन के डीआईजी सूदर्शन भगत, देवघर के पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र जाट, अनुमंडल पदाधिकारी दीपांकर चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस अनिमेष रंजन, जिला नजारत उपसमाहर्ता परमेश्वर मुंडा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, डीसी सेल के अधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी व संबंधित विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व कर्मी आदि उपस्थित थे।
98 total views, 1 views today