मेला में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रदर्शनी का मंत्री ने किया उद्घाटन

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में 17 नवंबर की शाम राज्य के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री रेणु देवी ने विभागीय प्रदर्शनी एवं स्टॉलों का उ‌द्घाटन किया।

उद्घाटन भाषण में मंत्री रेणु देवी ने कहा कि हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का इतिहास बहुत पुराना है। यहां आकर उन्हें प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि महाभारत काल में भी हरिहर क्षेत्र की चर्चा है। भगवान विष्णु एवं भगवान शिव की यह मिलन भूमि सोनपुर एक पवित्र स्थल है। उन्होंने कहा कि यह मेला एशिया का प्रसिद्ध पशु मेला के नाम से जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि विभागीय स्टॉलों के माध्यम से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी आमजनों तक उपलब्ध कराया जाना ही इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य है । मेले में पशुपालक गोष्ठी का आयोजन कर दूर दराज से आए पशुपालकों एवं आमजनों को पशुपालन के क्षेत्र में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया जाता है। कहा कि इसके अतिरिक्त विभिन्न विषयों से संबंधित जानकारी को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजनों को दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि मत्स्य प्रभाग बिहार मछली उत्पादन में आत्म निर्भर हो चुका है। विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ मत्स्य पालकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। गव्य प्रभाग की योजनाओं का लाभ भी पशुपालकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। कहा कि सरकार की ओर से आत्मनिर्भर बिहार बनाने की दिशा में विभागीय स्तर पर उत्तरोत्तर कार्य किया जा रहा है तथा रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

मंत्री ने पशुपालकों को भेंट कर किया चेक का वितरण

उद्घाटन के अवसर पर मंत्री द्वारा देशी गौ-पालन प्रोत्साहन योजना के तहत वैशाली जिला के हद में महनार प्रखंड के नारायणपुर रहिवासी श्याम सुन्दर सुमन को दो दुधारू मवेशी पालन योजना के तहत ₹ 120250/- (एक लाख बीस हजार दो सौ पचास) का अनुदान राशि, महुआ प्रखंड के छतवारापुर रहिवासी रूबन देवी ₹180375/- (एक लाख अस्सी हजार तीन सौ पचहत्तर), सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के सलेहपुर रहिवासी पुनीता कुमारी को ₹ 120650/- (एक लाख बीस हजार छः सौ पचास), समग्र गव्य विकास योजनान्तर्गत दो दुधारू मवेशी योजना के तहत वैशाली जिला के हद में भगवानपुर रहिवासी विकास कुमार साहनी को ₹ 123000/- (एक लाख तेईस हजार) एवं वैशाली जिला के हद में जतकौली रहिवासी परशुराम पासवान को ₹ 121875/- (एक लाख इक्कीस हजार आठ सौ पचहत्तर) का चेक सौंपा गया।

इस अवसर पर निदेशक पशुपालन नवदीप शुक्ला, निदेशक मत्स्य आशीष रंजन, जिला गव्य विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक मनोज कुमार, जॉइंट डायरेक्टर विनोद कुमार, क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक उमेश प्रसाद, डेयरी टेक्नोलॉजी ऑफीसर ऋतुल राज साहित वरीय पदाधिकारीगण पशुपालन, मत्स्य विभाग तथा डेयरी के विभागीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

 84 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *