फीता काटकर मंत्री ने किया मैरिज हॉल सह गेस्ट हाउस का उद्घाटन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता तथा मध निषेध एवं उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने 25 अप्रैल की देर संध्या बोकारो जिला के हद में कथारा-झिरकी मार्ग पर आईबीएम कॉलोनी के समीप बने राधा कृष्ण मैरैज हॉल सह गेस्ट हाउस का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि यहां उक्त मैरैज हॉल के बनने से कथारा सहित आसपास के दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र के रहिवासियों को विभिन्न समारोह आयोजित करने में सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि हाल के वर्षों में खासकर विवाह समारोह के आयोजनो के दौरान ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में स्थानाभाव को लेकर रहिवासी अपनी सहूलियत के अनुसार मैरिज हॉल में जाकर समारोह आयोजित करते हैं।

इसके तहत एक ही जगह पर उन्हें तमाम सुविधा मिलती है।
मैरेज हॉल के संचालक कौशल यादव के अनुसार उक्त तीन राधा कृष्ण मैरेज हॉल सह गेस्ट हाउस 5 हजार स्क्वायर फीट में बनाया गया है। जिसके प्रथम तथा द्वितीय तल पर विवाह समारोह, बैठक, बर्थडे पार्टी आदि के आयोजन के अनुरूप की व्यवस्था की गई है, जबकि तीसरे तल पर आगंतुको के ठहरने तथा रहने की उत्तम व्यवस्था है। यहां पिछले हिस्से में किचन तथा अगले भाग को वाहन पार्किंग के लिए इस्तेमाल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बहुत दिनों से उनकी सोच थी कि सामाजिक दायित्व को देखते हुए यहां इस प्रकार का एक भवन निर्माण कराया जाए जो अब जाकर पूरा हो सका है।

मौके पर श्रमिक नेता मथुरा सिंह यादव, बालेश्वर गोप, समाजसेवी रूपलाल यादव, गोविंद यादव, नागेश्वर यादव, हेमंत कुमार, दुलार चंद यादव, मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद कलीम, देवेंद्र यादव, सीडी यादव, नारायण यादव, रंजय कुमार सिंह, देवनारायण यादव, बबलू यादव, कुलेश्वर यादव, राजेंद्र यादव, कौशल यादव, उनकी धर्मपत्नी सोभी देवी, तीन पुत्र अनिल यादव, संजय यादव, गौतम यादव, तीन पुत्री उर्मिला देवी, बेबी देवी, सुनीता यादव आदि उपस्थित थे।

 80 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *