गणतंत्र दिवस पर छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में मंत्री ने किया झंडोत्तोलन

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को बिहार राज्य के सूचना, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग सह सारण के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने राजेंद्र स्टेडियम छपरा में झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर सारण प्रमंडल आयुक्त गोपाल मीणा, डीआईजी सारण, जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष उपस्थित रहे।

उक्त अवसर पर मंत्री सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले योग्य व्यक्तियों व महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं अनुकम्पा एवं चयन के माध्यम से कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सारण जिला मुख्यालय छपरा समाहरणालय तथा आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में झंडोत्तोलन किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस केंद्र में झंडोत्तोलन किया तथा पुलिस केंद्र परिसर में अवस्थित शहीद स्मारक पर अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी समीर ने छपरा नगर निगम के वार्ड संख्या 36 दलदली बाजार स्थित महादलित टोला में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लिया तथा स्थानीय रहिवासियों की समस्या सुनकर उक्त वार्ड में सरकारी विद्यालय एवं सामुदायिक भवन निर्माण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

सारण के उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल की उपस्थिति में स्थानीय वरिष्ठ नागरिक बासवान राम ने सदर प्रखंड के साढ़ा, वार्ड संख्या-13, प्रभुनाथन नगर महादलित बस्ती में झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन कार्यक्रम में विकास मित्र सरिता कुमारी तथा सदर छपरा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार आदि उपस्थित थे।

 132 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *