प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो के सुभाष नगर में एमसीएल का वैकेंसी में फॉर्म भरते समय पेमेंट की समस्या का समाधान, माइनिंग डिप्लोमा इंजीनियर एवं माइनिंग कम्युनिटी के छात्रों के द्वारा एआईडीईओए (AIDEOA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास दास, आदि।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश प्रसाद महतो एवं एआईडीईओए सीसीएल के कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश कुमार को एआईडीईओए के द्वारा पूरा कोल इंडिया में बेहतरीन कार्यों के लिए माइनिंग छात्रों के द्वारा सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में मुख्य रूप से ढोरी क्षेत्र जनता मजदूर संघ के सचिव विकास सिंह को सम्मानित किया गया। मौके पर घीरज पांडेय, नवीन श्रीवास्तव, उज्जवल मुखर्जी, टिंकू दुबे, मुकेश विश्वकर्मा, सुमन भट्टाचार्य सहित दर्जनों माइनिंग छात्र उपस्थित थे।
268 total views, 1 views today