कारो मे संडे कटौती के खिलाफ माइनिंग सरदार, ओवरमैन ने किया कार्य बहिष्कार

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके प्रबंधन द्वारा कारो खुली खदान में संडे ड्यूटी कटौती परियोजना के उत्पादन पर भारी पड़ा है। इसका विरोध एक दिसंबर को करते हुए माइनिंग सरदार और ओवरमैन ने कार्य का बहिष्कार कर दिया। हलांकि आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा उत्पादन जारी रहा।

आंदोलनरत माइनिंग सरदार और ओवरमैन का इस संबंध में कहना था कि प्रबंधन जब तक पूर्व की भांति संडे ड्यूटी नहीं चालू करती है तबतक कार्य ठप्प रहेगा। इधर माइनिंग सरदार और ओवरमैन के कार्य बहिष्कार के बाद मामले की जानकारी इनमोसा प्रतिनिधियो को दी गयी। कारो ओसीपी व्हाइट हाउस में मामले पर इनमोसा की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि माइनिंग स्टाफ के साथ इनमोसा हमेशा खड़ा रहेगा। किसी भी हाल में प्रबंधन को मनमानी नहीं करने दी जाएगी।बैठक में कहा गया कि खदान से सुरक्षित उत्पादन के लिए पूर्व की भांति माइनिंग सरदार और ओवरमैन को डूयूटी दी जाए।

इस अवसर पर इनमोसा के एरिया अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, कारो शाखा अध्यक्ष डोमन पासवान, सचिव निरंजन सिंह सहित प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, अशोक सिंह, सूरजेश सिंहा, अजीत सिंह, तन्मय डे, धर्मेंद्र सिंह, तारो महतो, कार्तिक गोस्वामी, अशोक महतो, अभिषेक रजक, गोमेज सिंह, मकसूद आलम, सुनील कुमार, लवली कुमार उत्तम, महेश रजक, पिंटू कुमार, सुनील कुमार मोदी, लक्ष्मण मोदी, चंचल कुमार आदि उपस्थित थे।

 80 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *