प्रहरी संवाददाता/ गोमिया (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमिया से खनन विभाग की टीम ने अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है। नेतृत्व माइनिंग इंस्पेक्टर कर रहे थे। टीम ने जप्त बालू लदा ट्रेक्टर को आईईएल थाना के हवाले कर दिया है।
जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड के हद में आईईएल थाना के हद में बैंक मोड़ के समीप 19 मई की सुबह खनन विभाग बोकारो के खनन निरीक्षक सीताराम टुडू के नेतृत्व में आईईएल थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर क्रमांक JH09B/4530 को जप्त किया। जिसे आईईएल थाना के हवाले करते हुए सुसंगत धारा लगाकर ट्रैक्टर एवं उसके मालिक के ऊपर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।
ज्ञात हो कि, वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद खनन टीम द्वारा गोमिया के कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी करती रही है।
जिसमें अवैध धंधे में लिप्त वाहनों को पकड़ा भी जाता है, बावजूद इसके प्रतिदिन अहले सुबह से लेकर 12 बजे दिन तक अवैध बालू लदी ट्रैक्टर गाड़ियां सड़क पर सरपट दौड़ी देखी जा सकती है। आखिर कब लगेगा अवैध धंधो पर बिराम, और कब होगी अवैध धंधेबाजो के खिलाफ कार्रवाई?
19 total views, 6 views today